जमीन से इतने ऊपर लटकती लाश देख, लोगों को है हत्या का शक
बिलासपुर (media saheb.com) । बिलासपुर जिले के कोटा में कोरी डैम के पास आज मंगलवार की सुबह एक बहुत ऊंचे पेड़ पर लटकती लाश देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती की लाश इतनी अधिक ऊंचाई पर पेड़ से लटक रही थी कि यह हत्या का मामला है अथवा आत्महत्या का इसे लेकर लोगों मैं काफी शक-सुबहा देखने को मिला. पेड़ पर मृत अवस्था में लटकी मिली युवती आसपास की ही रहने वाली है और उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।(the states. news)