ब्रसेल्स, 24 जून (mediasaheb.com)। लैटिन अमेरिकी देशों, खास तौर पर वेनेजुएला के शरणार्थियों की वजह से यूरोपीय संघ में शरण मांगने वालों की संख्या में एक बार फिर बेतहाशा वृद्धि हुई है। लेकिन शरणार्थियों का यह प्रवाह यूरोप में साल 2015 के आव्रजक संकट की तुलना में कम है। यह खुलासा सोमवार को एक रिपोर्ट से हुआ है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यूरोपीय शरण समर्थन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि इस साल पहले पांच महीनों में यूरोपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र में अब तक दो लाख नब्बे हजार शरणार्थियों केआवेदन प्रप्त हुए हैं जो साल 2018 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। विदित हो कि यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार क्षेत्र में संघ के 28 सदस्य देशों के अलावा नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं।
यूरोपीय शरण समर्थन कार्यालय के मुताबिक, राजनीतिक और आर्थिक संकट की वजह से वेनेजुएला और अन्य लैटिन अमेरिकी देशों से बड़ी संख्या में लोग यूरोप की ओर पलायन कर रहे हैं जिससे शरण चाहने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से मई महीने तक सिर्फ वेनेजुएला से 18 जार से ज्यादा आवेदन आए हैं जो इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में करीब दोगुना है। अगर राष्ट्रीयता के आधार पर देखा जाए तो यूरोप में शरण चाहने वालों में सीरिया के बाद वेनजुएला के लोग दूसरे स्थान पर हैं।
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला महाआर्थिक संकट से गुजर रहा है और राजनीतिक अस्त व्यस्ता की वजह से यह संकट और भी गहरा गया है। हाल के वर्षों में वेनेजुएला से करीब तीस लाख लोग पलयन कर पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं जो दक्षिण अमेरिकी इतिहास में सर्वाधिक है। (हि.स. )
Friday, December 26
Breaking News
- एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटेगा या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
- अमेरिका का करारा वार! नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, सामने आया हमले का वीडियो
- बांग्लादेश में अशांति और अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच छवि सुधार की कोशिश में यूनुस
- सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, तीर्थयात्रियों की संख्या 30 लाख के पार
- भाजपा को छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, बोलीं— अब नहीं रहा भरोसा
- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार पर कांग्रेस नेता का वार, बोले— सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठानी चाहिए आवाज
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना में 652 करोड़ 54 लाख रूपये के विकास कार्यो की देंगे सौगात
- पाकिस्तान की राह पर बढ़ रहा बांग्लादेश, हालात चिंताजनक : जीतन राम मांझी
- रामपुर बाघेलान में सर्राफा कारोबारी पर GST की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन भी जारी रहेगा छापा
- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा पर भारत की कड़ी चिंता, कहा– हालात बेहद गंभीर


