रायपुर, (media saheb) छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने ज़ारी किया है यलो अलर्ट , बिती रात से कई इलाकों में लगातार बारिश अब भी हो रही है, 48 घंटे के भीतर कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की विभाग ने चेतावनी ज़ारी कि है |
रायपुर ,बिलासपुर ,जगदलपुर ,कांकेर, धमतरी, दुर्ग और साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों में दिन भर बादल छाये रहे और बारिश होती रही |
मौसम विभाग का कहना है कि कल भी इसी तरह का मौसम रह सकता है अम्बिकापुर और कोरबा में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने कि संभावना है |