नई दिल्ली/रायपुर(mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहन मरकाम को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
मरकाम को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है जब पार्टी लोकसभा चुनाव में करारी हार का आकलन कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस केवल दो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर पाई जबकि पिछले साल दिसंबर में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी।
दो बार के विधायक हैं मोहन मरकाम
आदिवासी नेता मोहन मरकाम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कोंडागांव से जीतकर विधायक बने थे । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मोहन मरकाम की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं ।