मुंबई, (mediasaheb.com) चुनाव आयोग ने बुद्धवार को कड़े कदम उठाते हुए जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी, वहीं नमो टीवी के प्रसारण को भी बंद कराने का आदेश दे दिया और दूसरी तरफ दो ऐसे टेलीविजन कार्यक्रमों के निर्माताओं को भी नोटिस जारी कर दिया, जिनमें आचार सहिता लागू होने के बाद मोदी सरकार की नीतियों का गुणगान किया था। ये नोटिस जी टीवी के शो तुझसे है राब्ता और एंड टीवी के शो भाभीजी घर पर हैं के निर्माताओं और इनका प्रसारण करने वाले चैनलों को भेजे गए हैं। इन दोनों कार्यक्रमों पर आरोप है कि इनमें केंद्र सरकार की उज्जवला योजना और स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ करते हुए दृश्य दिखाए गए।
दोनों को जारी हुए चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है कि भारत सरकार की योजनाओं को प्रचारित किया गया, जो आचार सहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में इन दोनों कार्यक्रमों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। नोटिस मिलने के बाद जीटीवी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारा नेटवर्क गाइड लाइंस का हमेशा से पालन करता आया है। इन कार्यक्रमों का निर्माण क्रिएटिव टीम करती है। दोनों चैनल ही जीटीवी के नेटवर्क का हिस्सा हैं। चुनाव आयोग ने दस दिनों के अंदर दोनों कार्यक्रमों के निर्माताओं और चैनलों से नोटिस का लिखित जवाब देने को कहा है।(हि स)।