मुंबई, (mediasaheb.com ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ने पहले सप्ताह में बाक्स आफिस पर 19.21 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्मी कारोबार के जानकार इस कमाई को औसत से अच्छा मान रहे हैं। रिलीज के पहले तीन दिनों में लगभग बारह करोड़ के कारोबार की कमाई को देखते हुए कारोबार के जानकारों ने उम्मीद जताई थी कि ये फिल्म पहले सप्ताह में लगभग बीस करोड़ का कारोबार करेगी और इस फिल्म को लेकर ये अनुमान लगभग सही साबित हुआ। जानकारों का ये भी मानना है कि इस सप्ताह बाक्स आफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है। दूसरे वीकंड, यानी अगले रविवार तक के लिए जानकारों का अनुमान है कि इस फिल्म के कारोबार में आठ करोड़ का कारोबार हो सकता है।
इस फिल्म का बजट पच्चीस करोड़ बताया गया है। इस लिहाज से ये फिल्म दूसरे वीकंड में अपनी लागत वसूल कर सकती है। ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। (हि स)।