भिलाई (mediasaheb.com) । मैत्रीबाग के रॉयल बंगाल टाइगर ‘सतपुड़ा” की बुधवार को कैंसर से मौत हो गई। उम्रदराज टाइगर दो साल से कैंसर से पीड़ित था। उसकी छाती और पेट में बड़ी गांठ हो गई थी। कैंसर शरीर के आंतरिक भाग में फैल गया था।
भिलाई इस्पात संयंत्र के डॉक्टरों के अलावा अंजोरा वेटरिनरी कॉलेज और शासकीय चिकित्सक से भी उसके इलाज में जुटे हुए थे। बीमारी अधिक बढ़ जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। शासकीय चिकित्सक ने उसका पोस्टमार्टम किया। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में उसका दाह संस्कार किया गया।