रायपुर(media saheb.com) । मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्ट्डीज द्वारा ’स्टूडेन्टस गेट टू गेदर’ कार्यक्रम का आयोजन होटल कोटीयार्ड मैरीयोट में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका डांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्ट्डीज के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में डी.जे. का जमकर लुत्फ उठाया। विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खेलों का भी आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को विभन्न टाईटल दिये गये। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्रध्यापक श्री दिप्तांशु शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापकगण डॉं. श्वेता देवांगन, डॉं. अर्ची दुबे, डॉ. सत्या किषन, डॉ. नन्द किशोर भरद्वाज, डॉ. पायल शर्मा, सृष्टि सैफाली मिंज एवं श्री अशोक कुमार साहू सहित अनेक विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
बेस्ट. पर्सनैलिटी लकी गिल और साहिर गुप्ता | बेस्ट स्माइल खुसी | मोस्ट टैलेंटेड मिस्टर पार्थ और मिस अपूर्वा | बेस्ट एंटरटेनर कीरत गिल | सुश्री स्टाइलिश कैरोली | मिस्टर स्टाइलिश हरदीप | मिस्टर एंड मिस डिसेंट अनुभव और आकांक्षा | मिस्टर ईव और मिस ईव आर्यन राजपूत सुभनीत |एमकॉम सुश्री प्रविसी और सुश्री प्रविसी और श्री ईव आदित्य