नईदिल्ली(media saheb) आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल के पर्दाफाश के बाद एनआईए और एटीएस की वेस्ट यूपी में कार्रवाई जारी है। रविवार की देर रात एनआईए ने मुरादाबाद और अमरोहा में छापेमारी की। अमरोहा से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि अमरोहा पुलिस किसी भी प्रकार के छापे की कार्रवाई से इनकार कर रही है।नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए), यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, अमरोहा, मेरठ और छापेमारी करके 11 संदिग्धों को भारी हथियारों के साथ पकड़ा था। मेरठ का संदिग्ध आतंकी रार्धना गांव से फरार होने में कामयाब रहा था। एनआईए दूसरे संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ में जुटा है।
रविवार की देर रात एनआईए और छत्तीसगढ़ एटीएस ने अमरोहा और मुरादाबाद में छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि देर रात अमरोहा शहर से एनआईए व छत्तीसगढ़ एटीएस ने आतंकी हाफिज सुहैल के करीबी पांच लोगों को हिरासत में लिया है और अपने साथ ले गई। यह छापेमारी सुहैल से दिल्ली में पूछताछ के बाद की गई। इसी तरह से मुरादाबाद में भी एनआईए ने छापेमारी की। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने किसी भी तरह की छापेमारी की घटना से इनकार किया है। आईबी ने यूपी में किया अलर्ट : प्रयागराज मेंं कुंभ मेला और नववर्ष के आयोजनों को देखते हुए इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी कर दिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वेस्ट यूपी में मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, प्रयागराज के कुंभ मेला, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी जाकिर मूसा के यूपी में पनाह लेने के कारण खुफिया एजेंसियों ने यह अलर्ट जारी किया है। 31 दिसंबर की रात्रि और एक जनवरी को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। नईम के परिजनों ने रार्धना गांव छोड़ा : एनआईए की छापेमारी के दौरान फरार हुआ आंतकी नईम अभी भी फरार है। एनआईए की संभावित कार्रवाई से बचने के लिए रार्धना गांव से नईम के परिजन गांव छोड़कर चले गए हैं। वह अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। इससे पहले नईम ने एक वीडियो वायरल करके खुद को बेकसूर बताया है। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले की तलाश में जुटी है।(हि.स)