मुम्बई, (media saheb) शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की 93वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दादर स्थित शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे स्मारक स्थल पर संयुक्त रूप से गणेश पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्मारक के लिए चिह्नित जमीन को नगर निकाय द्वारा आधिकारिक रूप से उस ट्रस्ट को हस्तांरित किया गया जिसका गठन ढांचे के निर्माण की देखरेख करने के लिए किया गया है।
शिवसेना केन्द्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सत्ता सहयोगी है। पिछले कई महीनों से दोनों दलों के संबंधों में खटास देखने को मिला है। शिवसेना ने कई मौकों पर केन्द्र और राज्य सरकारों की विभिन्न नीतियों की आलोचना की है। ऐसे में फडणवीस और उद्धव का साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल होना मायने रखता है। इस दौरान उद्धव ने गर्मजोशी के साथ फडणवीस से हाथ भी मिलाए। इस अवसर पर केन्द्रीय उद्योग मंत्री अनंत गीते, बीएमसी के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर समेत भाजपा और शिवसेना के कई प्रमुख नेता मौजूद थे। ठाकरे स्मारक का निर्माण जहां किया जा रहा है वह स्थान वर्तमान में बीएमसी के महापौर का बंगला है। स्मारक निर्माण का कार्य एमएमआरडीए को सौंपा गया है। गणेश पूजन के दौरान महापौर निवास की जमीन के कागजात मुख्यमंत्री फडणवीस ने बालासाहब स्मारक ट्रस्ट को सौंपा।
समुद्र के पास स्थित इस सम्पत्ति का क्षेत्रफल करीब 11500 वर्ग मीटर है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इस कदम को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपनी सहयोगी शिवसेना तक पहुंच बनाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि स्मारक के औपचारिक भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शीघ्र ही आमंत्रित किया जा सकता है।(हि.स.)