(नशे में धुत शराबी लड़खड़ाते हुए आ जाते है मुख्य मार्ग पर)
सीपत , आशुतोष गुप्ता (media saheb) एनटीपीसी मटेरियल गेट से चंद कदमो की दूरी पर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित शराब दुकान के कारण कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। सीपत में शासन द्वारा चलाया शराब भट्ठी एनटीपीसी मटेरियल गेट के कुछ ही दूरी पर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है। जहां भारी संख्या में प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबी शराब के नशे में घुत होकर मुख्य मार्ग पर ही अपनी करतब दिखाने लगते है। चूंकि शराब दुकान से ही लगे हुए सीपत बिलासपुर मुख्य मार्ग पर दिनभर भारी भरकम ट्रेलरों का तेज रफ्तार में दिनभर आना जाना होता है। शराबी शराब के नशे में रोड पर ही सो जाते है जिस से रोड पर ट्रैफिक जाम हो जाता है अक्सर शाम को ऐसे नजारे आये दिन देखने को मिलते रहते है इसलिए नशे में धुत शराबियों का करतब किसी दिन बड़ी हादसे बन सकती है। शासन को ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। वही चंद कदमो की दूरी पर ही काली मंदिर भी है।
जहां क्षेत्र व आसपास के श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है। शराब भट्ठी होने के कारण कभी कभी श्रद्धालुओं को भी शराबियों के जमावड़े के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही समीप में ही एक कालोनी पूर्वा ग्रीन सिटी की बसाहट है। शराबी बदहवास होकर लड़खड़ाते हुए मुख्य मार्ग की ओर आ जाते है। जहां तेज रफ्तार की ट्रेलर हादसे का कारण बन सकती है। पहले भी इस जगह पर मोड़ के कारण कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है। इसके बावजूद भी शासन इस जगह पर शराब भट्ठी खोलने की अनुमति दे दी। यह लोगों के समझ से परे है। ग्रामीणों ने जल्द ही शराब भट्ठी को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्यत्र खोलने की मांग की है।