रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो वे कुछ भी जवाब नहीं दे सकें। सामाजिक संगठनों से जुड़े नंद कुमार बघेल ने सोमवार को देर रात एक विज्ञप्ति जारी की।
जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कांग्रेस से टिकट की मांग की। इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में नंद कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह वहां से उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि वह बनारस से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी बनारस के अलावा कहीं और से भी अगर मोदी चुनाव लड़ते हैं तो वह वहां से भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
मुरली मनोहर जोशी या लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने के मामले पर नंद कुमार बघेल ने कहा कि वे उन लोगों के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए उम्मीदवार बदले गए हैं, उसी तरह पीएम के लिए भी दावेदारी बदली जाए। ऐसा होने पर वह अपना संकल्प वापस ले लेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है और लोग इसे कांग्रेस का चुनावी स्टंट मान रहे हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। (हि.स.)।