रायपुर(mediasaheb.com)) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के विधायकों ने पत्र लिखकर स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन में अण्डा उपलब्ध कराने की योजना की प्रशंसा की है।
विधायकों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों मंे कुपोषण को देखते हुए मध्यान्ह भोजन में प्रोटीन जैसे- तत्व आवश्यक आहार में भरपूर मात्रा में शामिल करना आवश्यक है। विधायकों ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से बच्चों को मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में तीन दिन अण्डा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इससे जहां छत्तीसगढ़ के बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर करने स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी, वहीं स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण भी किया जा सकेगा।
विरोध भी शुरू
कवर्धा में मध्यान्ह भोजन में अंडा देने के विरोध में कबीर पंथियों के साथ विभिन्न संगठन गुरुवार को सड़क पर उतर आए। सैकड़ों महिला पुरुषों ने पुरानी मंडी से नगर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 16 जुलाई तक मांग पूरा नहीं होने पर 17 जुलाई को रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दामाखेड़ा के पास अनिश्चिकालीन चक्काजाम किया जाएगा।