मुंबई, (mediasaheb.com)। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान सेक्टोरल सूचकांकों में मेटल और ऑयल एंड गैस के अलावा सभी इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई है, जबकि ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई। फाइनैंस सेक्टर की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 44.10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में सबसे कम बढ़त देखी गई। बीएसई में इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 140.75 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले बाजार पूंजीकरण सप्ताह 141.68 लाख करोड़ रुपये रहा था।
फाइनैंस सेक्टर का मार्केट कैप 44 फीसदी बढ़ा
इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में केवल तीन दिन की ही ट्रेडिंग हो पाई है। इस दौरान, फाइनैंस सेक्टर की कंपनियों के मार्केट कैप में 44.10 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में 16.29 फीसदी, ऑइल एंड गैस इंडेक्स की कंपनियों में 11.77 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर में 9.09 फीसदी, ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट्स में 5.92 फीसदी, कैपिटल गुड्स सेक्टर में 4.27 फीसदी, पावर सेक्टर में 2.44 फीसदी, केमिकल और पेट्रो रसायन सेक्टर में 1.89 फीसदी, टेलीकॉम सेक्टर में 1.61 फीसदी, मेटल, धातु उत्पाद और खनन सेक्टर में 1.43 फीसदी और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में 1.18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
मिडकैप सूचकांक 1.31 फीसदी घटा
ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक में 1.31 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 0.9 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 0.72 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 0.67 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 0.69 प्रतिशत तक घटे हैं। एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ भी 0.02 प्रतिशत तक घटा है, जबकि एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 0.58 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 1.03 प्रतिशत घटे हैं। एकमात्र एसएंडपी बीएसई आईपीओ सेक्टर में 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आईटी सेक्टर 2.67 प्रतिशत कमजोर
इस कारोबारी सप्ताह सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा घटनेवाले सूचकांक आईटी (2.67 प्रतिशत), टेक (2.38 प्रतिशत) और कैपिटल गुड्स (2.15 प्रतिशत) सेक्टर की कंपनियां रही हैं। इसके अलावा ऑटो सेक्टर भी (1.97 प्रतिशत), हेल्थकेयर (1.71 प्रतिशत), पॉवर (0.98 प्रतिशत), एफएमसीजी (0.89 प्रतिशत), बैंकेक्स (0.7 प्रतिशत), पीएसयू (0.62 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (0.52 प्रतिशत), रियल्टी (0.21 प्रतिशत) और मेटल (0.4 प्रतिशत) सेक्टर की कंपनियां रही हैं। इस कारोबारी सप्ताह ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में 1.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। (हि.स.)


