मुंबई, (media saheb.com) इस कारोबारी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक में पंजीकृत कंपनियों के शेयरों में भारी नुकसान दर्ज किया गया है। स्मॉलकैप कंपनियों में 2.96 फीसदी तक का भारी नुकसान हुआ है। ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में कारोबारी सप्ताह के दौरान एस एंड पी बीएसई- मिडकैप सूचकांक में 2.71 प्रतिशत की कमी आई है, तो वहीं एस एंड पी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक भी 2.96 प्रतिशत तक लुढ़का है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई-100 सूचकांक भी 2.33 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई-200 सूचकांक 2.26 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 2.3 प्रतिशत तक घटे हैं। बीएसई आईपीओ में भी 1.07 प्रतिशत और बीएसई एसएमई आईपीओ में 1.66 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा बीएसई कार्बनएक्स में 2.17 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स इंडेक्स भी 2.06 प्रतिशत तक गिरा है। सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा घटनेवाला सूचकांक ऑयल एंड गैस रहा है।
ऑयल व गैस इंडेक्स में 4.22 प्रतिशत की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है, जबकि हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में भी 3.93 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। हालांकि कारोबारी सप्ताह के दौरान पीएसयू सेक्टर की कंपनियां 3.62 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर के शेयर 3.59 प्रतिशत, कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.59 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स 2.45 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं। दो फीसदी से कम नुकसान में कारोबार करनेवाले सूचकांकों में एफएमसीजी सेक्टर (1.93 प्रतिशत), बैंकेक्स (1.88 प्रतिशत), रियल्टी सेक्टर (1.61 प्रतिशत), आईटी सेक्टर (1.57 प्रतिशत) और टेक इंडेक्स (1.43 प्रतिशत) रहे हैं, जबकि इस कारोबारी सप्ताह में एकमात्र पॉवर सेक्टर की कंपनियों में 0.19 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी दर्ज हो पाई है। (हि.स.)।