जगदलपुर, (mediasaheb.com) बैलाडीला से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम की तरफ जा रही एक मालगाड़ी ब्रेक फेल होने की वजह से डिलमिली स्टेशन के पास बेपटरी हो गई, जिसमें दो इंजन और डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 3-30 बजे बचेली से लौह अयस्क लेकर निकली मालगाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक ने विवेक से काम लेते हुये मालगाड़ी को लूप लाइन की ओर मोड़ दिया, रफ्तार ज्यादा होने के कारण इंजन और डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। घटना में मालगाड़ी के दो डिब्बे और दो इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर कोड़ेनार पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की। थाना प्रभारी बिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया घटना का कारण ब्रेक फेल है, इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वक्त रहते चालक ने समझदारी दिखाते हुए मालगाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ लिया, फिलहाल मौके से मालगाड़ी को हटाने का कार्य जारी है। (हि.स.)।
Previous Articleअमेरिका में 49 वर्षों में बेरोजगारी निचले स्तर पर
Next Article एम्स में मरीज को दी गई एक्सपायरी दवाई, हालत नाजुक