माय ड्रीम होम फ्लैश सेल में अब तक हुई 8 करोड़ 20 लाख तक की बुकिंग
रायपुर(mediasaheb.com)ज्ञात हो कि 94.3 माय एफ एम और रायपुर के सम्मानित रियल एस्टेट डेवेल्पर्स लेकर आये हैं “माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल सीज़न 2”,माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल के इस सीज़न में अब तक 15 से ज़्यादा लोगो ने बुक कर ली है अपार्टमेंट , प्लाट और ड्यूप्लेक्स जैसी अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी.यानी तकरीबन 8 करोड़ 20 लाख तक की रियल एस्टेट बुकिंग हुई है | फ़्लैश सेल के इस सीज़न में , बुकिंग करने वाले बायर्स का मानना है की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए फ़्लैश सेल एक फायदेमंद सौदा है , डेवलेपर के ऑफर के साथ इस सेल में साइट विजिट पर निश्चित सिल्वर कॉइन , बम्पर ड्रॉ में 2.5( ढाई ) लाख तक का कैश प्राइज और वीकली लकी ड्रा में गोल्ड कॉइन और होम एप्लाइंसेस जैसे 10 लाख तक के इनाम जीतने का अवसर भी है |21 जुलाई तक चलने वाली माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल सीज़न 2 का पहला लकी ड्रा कल माय एफ एम के ऑफिस में हुआ गत दो हफ्तों मे हुई सभी प्रॉपर्टी बुकिंग्स करने वाले बायर्स के बीच हुआ ये लक्की ड्रा , जहाँ बायर्स के नाम एक बॉक्स में डाले गए और भारद्वाज बिल्डर्स से सुनील चंद्राकर , ऋषभ बिल्डर्स से तौफीस और माय एफ एम टीम की उपस्थिति में हुए लकी ड्रा में –
ये बने लकी विनर्स – दिलीप अग्रवाल – हमिंग कोटरी में की बुकिंग जीता गोल्ड कॉइन, एम एन सरकार – द पार्कसाइड में की बुकिंग जीता गोल्ड कॉइन, रोहित जैन – हमिंग कोटरी में की बुकिंग जीता एल इ डी टी वी, रुपेश वर्मा – सफायर ग्रीन्स में की बुकिंग जीता एल इ डी टी वी, प्रमोद वर्मा -हमिंग कोटरी में की बुकिंग जीता वॉशिंग मशीन, विनोद पैकरा – भारद्वाज स्काई में की बुकिंग जीता वॉशिंग मशीन
माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल से जुडी अपडेट्स , प्रॉपर्टी विकल्पों की ऑनलाइन इन्क्वाइरी हेतु विजिट करें www.mydreamhomeflashsale.com , माय एफ एम आर जेस के सोशल मिडिया पेजेस और सुनते रहिये 94. 3 माय एफ एम
माय ड्रीम होम फ़्लैश सेल सीज़न 2 केपार्टिसिपेटिंग रियल एस्टेट पार्टनर – भारद्वाज स्काई – शंकर नगर ,अशोका इम्प्रेशन – मोवा, ऐश्वर्यम वीले – दलदल सिवनी, हमिग कोटरी – कचना, सफायर ग्रीन्स – विधान सभा रोड, द पार्कसाइड – कचना, ड्रीम होम्स – अमलीडीह, कृष्णा विहार – मंदिर हसौद | (the states. news)

