नई दिल्ली,( mediasaheb.com) । अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के सुधार तो फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। इस बीच सोमवार से आम बजट 2020 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की शुरुआत कर दी है। वहीं, यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मांग में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं। सीतारण ने कहा कि उपभोक्ता के हाथों में ज्यादा पैसा देने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं, ताकि वह ज्यादा खर्च कर सके।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि उपभोक्ता के हाथों में ज्यादा पैसा हो इसके लिए हमने मनरेगा और प्रधानमंत्री किसान योजना में तेजी ला रहे हैं। साथ ही सरकारी योजनाओं के जो लाभार्थी रहे हैं उनके पेमेंट में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर ( #Trillion dollars ) की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसे साकार करने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं।
उधर, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्री-बजट बैठकों की शुरुआत हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला ने नई अर्थव्यवस्था (#_New economy) यानी स्टार्टअप्स, फिनटेक एंड डिजिटल ( #_Startups #_Fintech #_ Digital) क्षेत्र से जुड़े जानकारों के साथ पहली प्री बजट( #Pre budget ) बैठक शुरू की। बता दें कि प्री-बजट सभी बैठकों की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और पूरे हफ्ते ये बैठकें होंगी। शुरुआत में इंडस्ट्री, सर्विस, व्यापार, कृषि सेक्टर और अर्थशास्त्रियों (#Industry #service #trade #agriculture sector #economists )से बजट के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। वित्त मंत्री एक फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश कर सकती हैं। वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, सीईए, सीबीडीटी चेयरमैन और सीबीआईसी चेयरमैन भी शामिल रहे। (हि.स.)