मुंबई, (mediasaheb.com) लगभग 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाली महिंद्रा ग्रुप ने रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस का विस्तार करने की योजना बनाई है। इसके तहत महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (महिंद्रा लाइफस्पेसेज) ने भारत के कई राज्यों में हाउसिंग प्रोजेक्ट को शुरू किया है। फिलहाल कंपनी ने पुणे में मिड-सेगमेंट आवासीय प्रोजेक्ट ‘सेंट्रलिस‘ की लॉन्चिंग की है। 4.5 एकड़ में इस प्रोजेक्ट को लांच किया गया है। पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत चार टॉवर्स निर्मित किए जा रहे हैं।
इसके तहत 1 बीएचके और 2 बीएचके वाले 400 से अधिक अपार्टमेंट उपलब्ध हैं। सेंट्रलिस रेंज में कार्पेट एरिया’ 37.5 वर्ग मीटर (416.89 स्क्वायर फुट) से लेकर 53.44 वर्ग मीटर (593.85 वर्ग फुट) तक है और इसकी कीमत 47.56 लाख रुपये से शुरू होती है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (एमएएचए आरईआरए) में भी रजिस्टर्ड है।
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संगीता प्रसाद ने बताया कि सेंट्रलिस को खरीदारों से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुणे में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का पांचवां आवासीय प्रोजेक्ट पूरा हो रहा है। इस प्रोजेक्ट को शैक्षणिक संस्थानों, मॉल और सिनेमा थिएटर, होटलों और रेस्तरां के साथ ही प्रमुख सामाजिक बुनियादी ढांचे तक लोगों की सुविधाजनक पहुंच को सुनिश्चित करने के लक्ष्य को सामने रख कर बनाया गया है।
इसके साथ ही स्विमिंग पूल और किड्स पूल, जिम, मल्टीपरपज कोर्ट, टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रेक, क्लब हाउस, किड्स प्ले एरिया और सीनियर सिटीजन प्लाजा सुविधा भी उपलब्ध है। पिंपरी में कंपनी मेगा आवासीय परियोजना अंथिया को पूरा करने जा रही है, जिसमें 1000 मकानों को बेचा जा चुका है।(हि.स.)।