कोलकाता/एजेंसी(media saheb) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपना धरना खत्म कर दिया और कहा कि अब अगले हफ्ते वह दिल्ली जाकर आंदोलन करेंगी। ममता ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पोंजी योजना घोटाले की जांच के संबंध में पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार शाम धरना शुरू किया था। उन्होंने पुलिस आयुक्त के कार्यालय में सीबीआई अधिकारियों के जबरन घुसने के प्रयास की घटना को संघीय ढांचे पर केंद्र सरकार का प्रहार करार दिया है।
ममता ने `संविधान बचाओ` धरना उस समय शुरू किया था, जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम लाउडन स्ट्रीट स्थित कोलकाता पुलिस आयुक्त के आवास के पास पहुंची, लेकिन राज्य पुलिस के जवानों ने उन्हें वहां से उठा लिया। कोलकाता पुलिस आयुक्त की गिरफ्तारी की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई। शीर्ष न्यायालय ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद आदेश दिया कि राजीव कुमार से जांच एजेंसी पूछताछ कर सकती है, लेकिन उन्हें न तो गिरफ्तार कर सकती है, और न उन पर कोई जोर-जबरदस्ती कर सकती है। केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार, दोनों ने इस फैसले को अपनी-अपनी नैतिक जीत बताई है।