रायपुर, (mediasaheb.com) प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के उस बयान को लेकर प्रदेश भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाये हैं, जिसमें सिंहदेव ने आरोप लगाया है कि आयुक्त द्वारा मंत्री को बायपास कर नया आदेश जारी किया गया। भाजपा ने खुद को चौकीदार बताते हुए प्रदेशवासियों के हितों पर डाका डालने वाली राज्य सरकार को सचेत हो जाने की बात कही है। गुरुवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर भाजपा ने लिखा है कि ‘भाजपा ने मनरेगा में आउटसोर्सिंग मामले में भी सरकार को झुकाया। छत्तीसगढ़ की हुई जीत। पहले सरकार खुद प्रदेश के हक पर डाका डालती है, फिर पकड़े जाने पर ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ देती है।
खबरदार! प्रदेशवासियों के हक पर डाका डालने वाले चोरों के लिए चौकीदार है भाजपा।”” उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना में नियुक्तियों को लेकर सरकार की अनुमति के बगैर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने की शर्त को बदलने के मामले पर राज्य में सवाल उठने लगे थे। मामले की जांच में यह पाया गया कि विभाग के आयुक्त ने बिना किसी उच्चाधिकारियों के आदेश के बगैर ही यह आदेश जारी कर दिया। इस मामले में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य की घोषित पॉलिसी है कि भर्तियों में स्थानीय लोगों को अवसर दिया जाएगा। लेकिन आयुक्त द्वारा बिना मंत्री के इजाजत के पुराने नियम को बदलते हुए नया आदेश देश जारी करना मंत्री को बायपास करने जैसा है।
इस घटना के बाद मंत्री सिंहदेव ने आयुक्त भीम सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में पहली बार किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होगी।(हि.स.)।