रायपुर(mediasaheb.com) JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समझाइश दी है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल और स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह बच्चों को अपने-अपने घरों में अण्डा खिलाएँ इससे जनता कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सरकारी स्कूलों मध्यान भोजन स्कीम के अंतर्गत सदगुरु कबीर साहेब,सतनाम और गायत्री पंथों के अनुयायियों के बच्चों के साथ बैठकर कोई भी अण्डा खाए ये केवल इन तीनों समाजों का ही नहीं बल्कि भारत के संविधान के अनुच्छेद १४, १९ और २१ में हर नागरिक को दिए मौलिक अधिकारों का भी सीधा-सीधा अपमान है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों मध्यान भोजन स्कीम के अंतर्गत सदगुरु कबीर साहेब,सतनाम और गायत्री पंथों के अनुयायियों के बच्चों के साथ बैठकर कोई भी अण्डा खाए ये केवल इन तीनों समाजों का ही नहीं बल्कि भारत के संविधान के अनुच्छेद १४, १९ और २१ में हर नागरिक को दिए मौलिक अधिकारों का भी सीधा-सीधा अपमान है।
अमित जोगी ने कहा कि यह केवल आदिवासी बाहूल्य क्षेत्रों में ही अण्डों का वितरण मान्य हो सकता है। आख़िर कांग्रेस सरकार कब छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं की क़द्र करना सीखेगी? इस मामले में हम अपनी अंतिम साँस तक खुल के परमपूजनीय प्रकाशमुनि नान साहेब जी के साथ थे, हैं और अंत तक रहेंगे।