नई दिल्ली, (mediasaheb.com) देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को समाप्त हुए मई माह में बिक्री 6.5 लाख इकाई रही। जो अप्रैल माह के 5.7 लाख यूनिट से 13.5 फीसदी अधिक है।
हीरो मोटोकार्प द्वारा बम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी के मुताबिक मई 2019 के महीने में मोटरसाइकिल और स्कूटरों की 652,028 इकाइयों की बिक्री कंपनी ने की, जबकि अप्रैल 2019 में कंपनी ने 574,366 इकाईयों की कुल बिक्री की थी।
बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 के फरवरी माह में कंपनी ने पहली बार मासिक बिक्री में छह लाख यूनिट की संख्या को पार कर लिया था, जब उसने 617,215 यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे थे।
उल्लेखनीय है कि हीरो मोटोकार्प ने मई माह में तीन नई मोटरसाइकिल एक्सप्लस-200, एक्सप्लस -200 टी और एक्सट्रीम-200एस लॉन्च किया। इनके अलावा इसने दो स्कूटर भी लॉन्च किए थे – मेस्ट्रो एज-125 और प्लेजर + 110।(हि.स.)।