रायपुर, (mediasaheb.com) कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की सेहत में सुधार हो रहा है। रविवार शाम 6 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि डाक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में ईलाज चल रहा है। सुबह उनका डायलिसिस हुआ था, अब किडनी के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद एंजियोग्राफी की जाएगी । पीजीआई के डाॅक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मंत्री चौबे की सेहत से तेजी से सुधार हो रहा है, पर अभी भी स्थिर बनी हुई है। जब उन्हें यहां लाया गया तो स्थिति बेहद खराब थी, उनका बीपी काफी कम हो गया था जिसके चलते उनकी किडनी और लीवर डैमेज हो गए हैं । उन्हें सहारा अस्पताल के जाने बजाय सीधे पीजीआई ले आते तो स्थिति और बेहतर होती।
अभी इलाज चल रहा है। कितना समय लग सकता है यह नहीं बता सकता। शनिवार सुबह 9 बजे मंत्री रविन्द्र चौबे को हदयघात होने पर लखनऊ के स्थानीय सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अस्पताल में जाकर मंत्री के परिजनों से मुलाकात की और डाॅक्टरों को सर्वेात्तम इलाज के निर्देश दिये थे।(हि स)।