आबकारी कंट्रोल रूम में युवक की संदिग्ध मौत मामला
कवर्धा (mediasaheb,com) आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में हरिशचन्द्र मेरावी की संदिग्ध मौत मामले में मंत्री मो.अकबर ने 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.मामले की जांच के बाद परिजनों को मुआवजा देने की बात मंत्री ने कहीं है. मो.अकबर का कहना है कि ये सच है आबकारी विभाग के कंट्रोलरूम युवक की मौत हुई है. आबकारी विभाग के उप निरीक्षक लीना सिंह, सिपाही मनोज ओगरे और लोकेश नेताम को निलंबित कर दिया गया है. अगर युवक को गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस कस्टडी में रखना था, लेकिन नहीं रखा गया जांच के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.


