कवर्धा(mediasaheb.com) कबीरधाम जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल गांवों-दलदली, तरेगाव जंगल, बैजलपुर एवं मरमरा का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याये सुनी और उसके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री अकबर ने ग्रामीणों को विभिन हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री एवं चैक वितरित किये। उन्होंने ग्राम पंचायत दलदली में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 11 हितग्राहियों को पेंशन राशि एवं सामूहिक विवाह योजना के तहत दो जोडों को चेक वितरित किया।
उन्होंने चार हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा आंगनबाड़ी के 10 बच्चों को गणवेश वितरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्नप्राशन एवं गोदभराई से लाभान्वित किया। उन्होंने अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। मंत्री श्री अकबर ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा दो माह के भीतर पूरा किये गए वादों की जानकारी दी।
समारोह में खाद्य मंत्री अकबर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो माह के भीतर 35 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा के वायदे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि वादे के तहत हर परिवार को राशन कार्ड के दायरे में लाकर हर महीने 35 किलो चावल देंगे। किसी का चावल कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेने के दो घंटे के भीतर प्रदेश के किसानों का 10 हजार दो सौ करोड़ रूपये का कर्ज माफी किया है। मुख्यमंत्री ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 25 सौ रूपये क्विंटल में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धान खरीदा है।
मंत्री अकबर ने पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, बोर खनन पर लगी प्रतिबंध को हटाने, दलदली क्षेत्र में 83 गांवों में जमीन की खरीद ब्रिक्री पर लगी रोक हटाने, बस्तर क्षेत्र में टाटा कंपनी से किसानों का जमीन वापस दिलाने, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक ढाई हजार रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर चार हजार रूपये किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने भोरमदेव टाइगर रिजर्व कार्ययोजना को निरस्त करवाया, अब टाइगर रिजर्व नहीं बनेगा।