लोकसभा के हिसाब से मिला प्रभार,
तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के तबादले कर सकेंगेकवर्धा, राजनांदगांव संभालेंगे मंत्री अकबर
रायपुर(media saheb ) भूपेश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को जिलों का प्रभार देते हुए उन्हें कई जिलों के प्रभार भी दिए गए हैं। इनमें मंत्रियों को उनके जिलों के लोकसभा के आधार पर इसका वितरण किया गया है। मंत्री कवासी लखमा को पूरे जगदलपुर लोकसभा की जिम्मेदारी देते हुए सबसे अधिक जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उन्हें 6 जिलों का प्रभार दिया गया है। मंत्री रविंद्र चौंबे और रुद्रगुरू को उनके विधानसभा क्षेत्र के जिलों का प्रभार न देकर अन्य जिलों का प्रभार दिया गया है। खास बात ये है कि प्रभारी मंत्रियों को जिले के भीतर तबादलों का अधिकार भी दिया गया है। अब प्रभारी मंत्री अपने जिले के भीतर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के तबादले कर सकेंगे। इससे पहले सभी स्तर पर तबादलों का अधिकार शासन के पास था।
ये हैं मंत्रियों के प्रभार वाले जिले
मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है वह कुछ इस प्रकार है। मंत्री उमेश पटेल को रायगढ़ और जशपुर, जयसिंह अग्रवाल को कोरबा और कोरिया, डॉ. शिव डहरिया को रायपुर और बलौदाबाजार, अनिला भेडिया बालोद और कांकेर , ताम्रध्वज साहू दुर्ग और बेमेतरा, रविंद्र चौबे बिलासपुर और मुंगेली, टीएस सिंहदेव सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर, रुद्रगुरु को धमतरी और महासमुंद , कवासी लखमा को कोण्डागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, सुकमा, कोंटा और बीजापुर, मो. अकबर को कबीरधाम और राजनांदगांव , प्रेमसाय सिंह को जांजगीर चांपा जिले का प्रभार दिया गया है।