इस्लामाबाद, (mediasaheb.com) । लाहौर की जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की रिमांड को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। वह चौधरी चीनी मील मामले में गिरफ्तार हैं। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, मरियम और उनके भाई युसुफ अब्बास को बुधवार को जवाबदेही अदालत में पेश किया गया। युसुफ को भी 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। मरियम और युसुफ दोनों को 18 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मरियम और उसके भाई युसुफ अब्बास को चौधरी चीनी मिल केस में 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। (हि.स.)


