नई दिल्ली, (media
saheb.com) स्किनकेयर
एवं वेलनेस ब्रांड वॉव स्किन साइंस ने बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को अपने
स्किनकेयर उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
वॉव स्किन साइंस एक स्टार्टअप है, जो शोध
आधारित एवं प्राकृतिक ब्यूटी एंड वेलनेस उत्पाद बनाती है। कंपनी ने आज यहां जारी
बयान में कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए जानी जाने वाली
अभिनेत्री अब वॉव स्किन साइंस के स्किनकेयर रेंज का चेहरा बनेंगी। इस रेंज में
क्लींजर से लेकर क्रीम तक कई उत्पाद शामिल हैं।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleकल राजघाट पर धरना देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
Next Article कृति सैनन सीता का किरदार निभायेगी

