रायपुर(mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन CM भूपेश बघेल ने रोड शो कर रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का प्रचार किया. रोड शो राजधानी के मुख्य मार्गों से होकर गुज़रा. इस दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे|
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जनता समझदार है. अब जुमलों में नहीं फंसेगी. रायपुर की जनता ने प्रमोद दुबे का काम देखा है और उनपर विश्वास करती है. इस रोड शो में शामिल जनता का हुजूम ही इस बात का प्रमाण है और यही बात प्रमोद दुबे की जीत सुनिश्चित कर रही है. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ये चुनाव रायपुर का बेहतर भविष्य तय करेगी. प्रमोद दुबे जैसा ईमानदार और लोकप्रिय युवा उम्मीदवार बहुत कम मिलते हैं| प्रमोद दुबे के पास विजन है अपने कार्यों के जरिए रायपुर को विकास की नई ऊँचाईयों तक ले जाने काए प्रमोद दुबे के कार्यों ने रायपुर को देश ही नहीं विश्व पटल में भी एक नई पहचान दी है. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जागरूक मतदाता हैं इसलिए रायपुर की भलाई को बेहतर समझ सकते हैं. प्रमोद दुबे को चुनकर संसद पहुंचाएं और रायपुर की आवाज बुलंद करें।
इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर लोकसभा की जनता का विशवास स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है. विश्वास को कायम रखने की प्रतिज्ञा लेता हूं. और यह भरोसा दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास में बिना किसी पक्षपात के और ना ही बिना किसी द्वेष से कार्य करूंगा।