नई दिल्ली (media
saheb.com) . भारत और यूरोपीय संघ ने द्विपक्षीय आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर बल देते हुए कहा है कि कोविड-19 (#Corona_virus) के बाद की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर वैश्विक सहयोग जरूरी है.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्यो ग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार आयुक्त वाल्डिस डोंब्रोव्स्की की सह-अध्यक्षता में प्रथम उच्च स्तरीय बैठक कल देर शाम यहां आयोजित की गयी.
बैठक के दौरान मंत्रियों ने COVID-19 युग के बाद वैश्विक सहयोग और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया और
द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सहमति व्यक्त की. इसके लिए नियमित रूप से बैठक अायोजित की जाएंगी. इसका उद्देश्य इस कठिन
समय में व्यापार को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराना है।(वार्ता)
(the states. news)