(mediasaheb.com) भोपाल से BJP की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिये विपक्ष ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल कर रहा है।
साध्वी प्रज्ञा ने यह बात सोमवार की सुबह भोपाल में मध्यप्रदेश के प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कही।
साध्वी प्रज्ञा ने अपने संबोधन में दावा करते हुए कहा- #एक संन्यासी ने मुझसे कहा था कि भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।’ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है और इस कारण से उनकी असमय मृत्यु हो रही है।
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा ‘मुझे बड़ा अफसोस है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा बयान दिया है। भाजपा को ऐसे व्यक्ति को अवसर देने पर अपने गिरेबान में झांकना चाहिये, क्योंकि देश में राजनीति का स्तर बनाये रखना बेहद महत्वपूर्ण और मुश्किल काम बन चुका है।’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘राजनीति का एक स्तर होना चाहिये, अगर राजनीतिक क्षेत्र या इसके बाहर का कोई भी व्यक्ति इस स्तर को नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो इस पर तीखी प्रतिक्रिया होनी चाहिये।’
गौरतलब है कि पिछले साल 16 अगस्त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। इसके बाद इसी साल 2019 में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, बाबूलाल गौर और अरुण जेटली का निधन हुआ है।