नई दिल्ली (mediasaheb.com) संसद के मानसून सत्र में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में दोनों सदनों के सांसद पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी उन्हें गुरू मंत्र देंगे इसके साथ ही वे सांसदों के लिए काम करने का एजेंडा तय कर सकते हैं।
बता दें कि भाजापा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को नहीं शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों दिग्गज नेता शामिल नहीं हो रहे हैं। बैठक 25 जून को ही होनी थी लेकिन राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता मदन लाल सैनी के निधन हो जाने की वजह से इसे टाल दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य नेताओं ने संसद की लाइब्रेरी भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक में पहुंचे। जहां भाजपा के नेताओं ने जेपी नड्डा की जोरदार स्वागत की।