मुंबई, (mediasaheb.com) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना -भाजपा गठबंधन पूरी तरह से तैयार हो गया है। चुनाव प्रचार का नारियल 24 मार्च को कोल्हापुर में फोड़ा जाने वाला है। इस सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उपस्थित रहने वाले हैं। मध्यरात्रि में मुख्यमंत्री व शिवसेना अध्यक्ष की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में प्रचार सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने की भी चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री के अतिव्यस्त कार्यक्रम की वजह से प्रधानमंत्री को सभा में बुलाया जाना संभव नहीं था। प्रचार सभा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,प्रकाश जावड़ेकर सहित तमाम वरिष्ठ नेता आमंत्रित किए जाने वाले हैं।
भाजपा – शिवसेना इस सभा को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास कर रही है। इसी रणनीति के तहत 24 मार्च को कोल्हापुर के ऐतिहासिक महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के बाद ही इस सभा की शुरुआत किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में इस प्रचार सभा से पहले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का 6 सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। पहला कार्यकर्ता सम्मेलन 15 मार्च को अमरावती में, दूसरा 15 मार्च को ही नागपुर में, तीसरा 17 मार्च को औरंगाबाद में, चौथा 17 मार्च को ही नासिक में, पांचवां कार्यकर्ता सम्मेलन 18 मार्च को नवी मुंबई में और छठा कार्यकर्ता सम्मेलन 18 मार्च को पुणे में आयोजित किया जाने वाला है। साथ ही मुख्यमंत्री व उद्धव ठाकरे की आधी रात को हुई बैठक में साथ-साथ चुनाव प्रचार की रणनीति तय की गई है।(हि स)।