रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हमले के विरोध में मौन रैली निकाली गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर किया जा रहा है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में शांति मार्च निकालने को कांग्रेस ने भाजपा की नई नौटंकी बताया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में अनेक स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। इसी के तहत रायपुर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से काली पट्टी बांधकर एक मौन रैली निकाली गयी। आयोजित मौन रैली के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडे एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने रायपुर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। जिलाधीश के माध्यम से मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली से मांग किया गया कि चुनाव के अंतिम चरण तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर चुनावी गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया जाय ताकि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न हो सके।