रायपुर(mediasaheb.com) प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए राजधानी रायपुर में विजय संकल्प मोटर साइकिल रैली आयोजन किया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्रों में यह रैली एक साथ निकाली गई। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से विजय संकल्प मोटर साइकल रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रायपुर पश्चिम विधानसभा से रामविचार नेताम व राजेश मूणत व रायपुर दक्षिण विधानसभा से बृजमोहन अग्रवाल व सुनील सोनी ने झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से शुरू होकर तेलीबांधा मरीन ड्राईव पर सम्पन्न होने वाली इस रैली में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश बैस, संजय श्रीवास्तव व श्रीचंद सुन्दरानी शामिल हुए। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से निकली रैली में सच्चिदानंद उपासने, राजीव कुमार अग्रवाल और नंदे साहू शामिल हुए। (हि.स.)।