बंडार सेेेेरी बगावान, (mediasaheb.com) ब्रुनेई में बुधवार से समलैंगिकता विरोधी नए कानून लागू हो गए हैं जिसके तहत ‘गे-सेक्स’ करने पर पत्थर मारकर मौत की सजा दी जा सकती है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। इस कानून में अलग अलग अपराधों के लिए भी कड़ी सजा देने का प्रावधान किया गया है, जैसे चोरी के लिए हाथ काटना आदि। गे-सेक्स के अपराध में किसी को सजा तभी दी जाएगी, जब वह खुद कबूल करेगा या उसे ऐसा करते हुए कम के कम चार गवाहों ने देखा हो। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश ब्रुनेई के नए इस्लामिक कानूनों की अंतरराष्ट्रीयस्तर पर निंदा हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुनेई के सुल्तान की निंदा की है।
इतना ही नहीं हालीवुड के मशहूर अभिनेता जॉर्ज क्लूनी समेत कई हस्तियों ने ब्रुनेई के सुल्तान के आलीशान होटलों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उधर,लंदन में स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज के छात्रों ने स्कूल की इमारत का नाम ब्रुनेई गैलरी से हटाकर कुछ और करने की मांग की है।(हि स)।