मुंबई, 15 जून (mediasaheb.com) । रिलीज के दसवें दिन भारत ने बाक्स आफिस पर 3.75 करोड़ की कमाई की, जो सबसे कम रही है। इसे मिलाकर फिल्म का अब तक का कुल कारोबार 184.10 हो गया है। दो सौ करोड़ के क्लब में जाने के लिए फिल्म को अभी सोलह करोड़ की कमाई की जरुरत है और इसके लिए अब नजरें शनिवार और रविवार के वीकंड पर हैं। शनिवार को ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं, क्योंकि रविवार को विश्वकप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। अगर बारिश नहीं होती, तो क्रिकेट प्रेमी मैच का लुत्फ उठाएंगे और अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता, तो भारत की कमाई बढ़ने के आसार हैं।
फिल्मी जानकारों का मानना है कि अगले दो दिनों में फिल्म दो सौ करोड़ के क्लब में पंहुच जाएगी, लेकिन अगले सोमवार से फिल्म का बाक्स आफिस पर बने रहना मुश्किल हो जाएगा। भारत का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जाफर के साथ सलमान की पिछली दो फिल्मों टाइगर जिंदा है और सुलतान का कारोबार तीन सौ करोड़ के पार गया था। इस बार भारत का कुल कलेक्शन 220 करोड़ से ज्यादा होने के आसार नहीं हैं, जबकि भारत को 4700 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, फिर भी ये फिल्म तीन सौ नहीं, ढाई सौ करोड़ के कारोबारी आंकड़े से भी दूर ही रहेगी। (हि स)