मुंबई, (mediasaheb.com) । भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी सप्ताह लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। बीएसई के सेंसेक्स में अब तक 425 अंक की गिरावट दर्ज हो चुकी है, जबकि निफ्टी भी 11,000 के स्तर से नीचे चला गया है। भारतीय बाजारों की शुरुआत सुबह से ही कमजोरी के साथ हुई। छोटे और मंझोले शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। तेल एवं गैस शेयरों पर भी दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बिकवाली हावी है, वहीं सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में भी नुकसान हो चुका है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट दिख रही है।
बुधवार को भी शेयर बाजार 189.43 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 140.57 लाख करोड़ रुपये रह गया था। गुरुवार को जैसे ही शेयर बाजार में कारोबार की ओपनिंग हुई, उसमें बिकवाली हावी हो गई। इंटरनेशनल मार्केट में सुस्ती के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है। शुरुआती एक घंटे में ही सेंसेक्स 160 अंक यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 37290 अंक तक लुढ़क गया था और निफ्टी भी करीब 40 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 11000 के नीचे चला गया था।
फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स -425.71 अंक या -1.14 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,026.13 अंक पर लाल निशान में चला गया है, जबकि एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स भी -118.97 अंक या -1.07 फीसदी लुढ़ककर 11,018.88 अंक पर, एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स -116.59 अंक या -0.87 फीसदी लुढ़कर 13,239.10 अंक पर, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स -114.72 अंक या -0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 12,393.74 अंक पर और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स -46.50 अंक या -1.01 फीसदी फिसलकर लाल निशान में चला गया है।
बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी भी 1.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 27332 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक का शेयर इस साल 68 फीसदी से ज्यादा गिरा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 26,000 करोड़ रुपये का घटा है। येस बैंक के अलावा एचडीएफसी, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल के शेयर में भी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में येस बैंक के शेयर लाल निशान में चले गए। आईसीआईसीआई में भी गिरावट देखी गई है।
निफ्टी ऑटो सेक्टर में 0.90 फीसदी, निफ्टी फिन सर्विसेस में 1.70 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.49 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.69 फीसदी की गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक को हुआ है। इसमें 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। निफ्टी के फॉर्मा इंडेक्स ही हरे निशान में नजर आ रहा है। इसमें एक समय 1.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी लेकिन बिकवाली के दबाव में यह बढ़त घटकर 0.43 फीसदी हो चुकी है। (हि.स.)