नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। पुद्दुचेरी की उप राज्यपाल व पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के ट्वीट को लेकर लोकसभा में मचा बवाल उस वक्त थम गया, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में सदस्यों से कहा कि बेदी ने कथित विवादित टिप्पणी पर खेद प्रकट कर दिया है और उसके साथ ही यह मामला खत्म हो गया है।
लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के टीआर बालू ने इस मामले को जोरशोर से उठाया। इसके बाद सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किरण बेदी के जिस ट्वीट को लेकर विवाद मचा है, उसको उन्होंने हटा दिया है और इसके साथ ही इस मामले को समाप्त समझा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि वह सदस्यों से आग्रह करेंगे कि उप राज्यपाल द्वारा खेद जताए जाने और ट्वीट हटाने के बाद अब इस मामले को समाप्त समझा जाए।
सिंह ने कहा कि बेदी के कथित विवादित टिप्पणी का मुद्दा डीएमके सांसदों की ओर से उठाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसका संज्ञान लिया और उसके बाद उप राज्यपाल ने अपनी टिप्पणी पर खेद जताते हुए कहा है कि तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के लोगों के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वह खेद जताती हैं।
इससे पूर्व, सदन में डीएमके के नेता बालू ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बेदी ने तमिलों को स्वार्थी कहकर सम्पूर्ण तमिल समाज का माखौल उड़ाया है। (हि.स.)