बेंगलुरु(media saheb.com) शहर के यलहंका एयरबेस पर मंगलवार सुबह एयर शो की रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही एक नागरिक के भी घायल होने की सूचना मिली है। यह दुर्घटना यलहंका एयरबेस पर 20 फरवरी से शुरू होने वाले एयर शो के उद्घाटन से एक दिन पहले हुई है।
चार दिन चलने वाले एयरो इंडिया शो का यह बारहवां संस्करण बुधवार से शुरू होना है। मंगलवार को बेंगलुरु के यलहंका एयरबेस पर रोजाना की तरह रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के दौरान आपस में टकरा गए। इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि विंग कमांडर तेजसवार सिंह और विंग कमांडर विजय शेलके पैराशूट की मदद से निकलते हुए गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल पायलटों को तुरंत सेना के अस्पताल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना से पहले भारतीय वायुसेना के विमान यहां रिहर्सल कर रहे थे।
फायर सर्विसेस के डीजीपी एमएन रेड्डी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में तीन में से एक पायलट की मौत हो गई है व बाकी दोनों सुरक्षित हैं लेकिन घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में एक नागरिक भी एयर शो रिहर्सल देखने के दौरान घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि रविवार को इसी जगह एयर शो रिहर्सल के दौरान दोनों सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और आज यह दुर्घटना हो गई। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि सूर्यकिरण डिस्प्ले टीम के ये विमान एयरो इंडिया शो के लिए अभ्यास कर रहे थे।
यह हादसा पूर्वान्ह लगभग 11:50 बजे यलहंका एयर बेस पर हुआ। ये दोनों विमान हॉक वायु सेना की सूर्य किरण डिस्पले टीम के हिस्सा थे। यह टीम आसमान में हवाई करतब दिखाने के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को उद्घाटन करेंगी और वह इसके लिए बेंगलुरू पहुंच चुकी हैं। हि.स.