सूरजपुर (mediasaheb.com) :-नगर के छठ घाट रिंग रोड में निर्माणाधीन बस स्टैंड के समीप अज्ञात कार में आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। कार किसकी है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि देर रात करीब 9:00 बजे सूरजपुर छठ घाट रिंग रोड में निर्माणाधीन बस स्टैंड के समीप बीच सड़क में एक कार में आग लगी होने की खबर मिलते ही लोगों का वहां पर तांता लग गया, लेकिन मौके पर न तो कोई वाहन मालिक था और ना ही वाहन चालक। ऐसी स्थिति में यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह कार किसकी है। कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी है और इसकी खबर प्रशासन को नहीं है। आगजनी की सूचना न तो नगर पालिका प्रबंधन के पास है और ना ही पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया है। सूचना के अभाव में आग बुझाने का कोई प्रयास ही नहीं हुआ। मौके पर लोगों का जमघट लगा हुआ है। आगजनी की शिकार कार फोर्ड कंपनी की बताई जा रही है।