बिहार, गुजरात नहीं जहां आपका झूठ बिकेगा : तेजस्वी यादव
पटना, (mediasaheb.com) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बदस्तूर जारी है। उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ये बिहार है बिहार। हम बिहारी उड़ती चिड़िया को हल्दी लगा देते हैं और साथ ही यह भी बता देते हैं कि वो चिड़िया कहां से उड़ी थी, कहां जाएगी और किस लैटीट्यूड और लौंगिट्यूट पर उड़ रही है। यह गुजरात नहीं है जहां आपका झूठ बिकेगा।
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो
भी जारी किया है,
जिसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं।
इसी के साथ ही एक अन्य ट्वीट
में उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को
घेरते हुए लिखा है, आप तो सब
चीज़ का सब क ख ग जानते है ना ! जैसे आपके सान्निध्य में ही आपके शिष्य ब्रजेश
ठाकुर ने दरिंदगी से 34 अनाथ
बच्चियों के साथ आपके ही लोगों से दुष्कर्म करवाया। सृजन घोटाले समेत 41 अन्य घोटाले किए। तो ज्ञानी चच्चा जी, हिम्मत है तो आइये क ख ग पर बहस कीजिए
ना ? (हि.स.)।