रायपुर(mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है. कृषि पम्पों की बिजली दर में प्रति यूनिट 30 पैसे की कमी की गई है. साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने 91 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं के लाभ का विशेष ध्यान रखा है|
विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन डीएस मिश्रा ने पत्रकार वार्ता लेकर बताया कि बिजली की दरों में 2 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक की कमी की गई है. कृषि पम्प में पहले बिजली दर 4 रुपए 70 पैसे निर्धारित था, अब प्रति यूनिट 4 रुपए 40 पैसे कर दिया गया है.