मौसम ने ! भी नहीं रोक पाया बच्चो का उत्साह …..
रायपुर, (media saheb) सद्दू स्थित बिग स्टेप स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन के साथ-साथ रंगा- रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चो ने देशभक्ति गीतों के साथ डांस में भी जौहर दिखाया ,फिल्म-कर्मा, परदेश ,क्रांति के गीतों कि गूंज रही ,तु मेरा करमा तू मेरा धर्मा….., आदि देशभक्ति गीतों कि प्रस्तुति दी गई|बच्चो के इस हुनर को देख आंखे आश्चर्य चकित रह गई !
कार्यक्रम में आरव लाल ,वैभवी साहू, मान्या कुर्रे ,पारूल यादव ,एलिफा फातिमा, हिमांशी शुक्ला, एरीना बंजारे , रितिका जांगिड , दिवंशु दिवान , रिषभ भरद्वाज, काव्या नायक ,प्रियांशु भरद्वाज, आयु सरसिहा ,मानवी यादव ,रावी खुटे, वंशिका मिरी , ओजस बघेल ,एलिमा ज़िया, श्रेयांश यादव ,अश्विन चौहान , सिद्धिमा परगनिया इन सभी बच्चो ने भाग लिया|
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी BSS के बच्चो का वार्षिक खेल महा उत्सव दो दिन तक चला
24 व 25 जनवरी को चले इस वार्षिक खेल उत्सव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफल आयोजन राहा |इस खेल पर्व कि विशेषता यह है कि शाला के हर एक वर्ग के बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सके पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व दिया जाता है | ऐसे खेलो को चयनित किया जाता है जो खेल बच्चे आसानी से खेल सके व साथ ही खेलने में मज़ा आये ताकि उनकी रूचि खेलो के प्रति बनि रहे ,सभी बच्चे इस उत्साह में बढ़- चढ़ हिस्सा लेते है |
वार्षिक खेलो में मुख्य खेल
रिले रेस,लेमन रेस ,सैक रेस ,फ्रॉग रेस , फुटबॉल, खोखो आदि खेल में बच्चो ने भाग लिया |प्राचार्य-प्रतिमा वर्मा ने बताया की बच्चे इस वार्षिक खेल उत्सव के लिए काफ़ी तैयारिया करते है, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट- ख्याति साहू, श्रीन्जनी मन्ना ,अरुणादित्य नेताम , हिमेश बिसेन , गोविन्द सेन, चुनमुन वर्मा ,खुशबु जांगिड, काव्य जैसवाल , माहि चाद्रवंशी , मंदीता विश्वर्कार्मा, शुभंकर चौहान, विरट नेताम, दिव्या राय ,बसुन्धरा विशाल, रुद्रप्रताप दीप ,सोनिका जांगिड, तृप्ति करवानी, वर्षा साहू, श्रीश निर्मलकर,
कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाये मुख्यरूप से प्राचार्य- प्रतिमा वर्मा, प्रिया जयसवाल, मोनिता साहू, संगीता बंजारे , खुशबु राजपूत, टी . पार्वती एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे, तथा पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ |