मुंबई, (mediasaheb.com) फिल्म बाहुबली की महासफलता के बाद बाहुबली के तौर पर प्रसिद्ध हुए साउथ के सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म ‘साहो’ का टीजर गुरुवार को सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया। इस बहुभाषी फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।
मूल रूप से तेलुगु के साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ बनी यह फिल्म इस साल 15 अगस्त के मोके पर रिलीज होगी। सुजीत इस फिल्म के निर्देशक
हैं। फिल्म में बालीवुड के कई और सितारों ने काम किया है, जिनमें जैकी श्रॉफ, नील
नितिन मुकेश और चंकी पांडे हैं। सौ करोड़ से ज्यादा बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग
हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और आबूधाबी में हुई है।
फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा
है कि साहो में प्रभास ने ऐसा
एक्शन किया है,
जिसे पहले कभी किसी फिल्म में
नहीं देखा गया। बाहुबली के अवतार के विपरीत प्रभास इस फिल्म में आधुनिक अवतार में नजर आएंगे। प्रभास की इस फिल्म को हिंदी सर्किट में करण
जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन रिलीज करेगी। इसी कंपनी ने बाहुबली की दोनों
कड़ियों को हिंदी राज्यों में रिलीज किया था।
चर्चा ये भी है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को हिंदी फिल्मों के परदे पर लांच करने के लिए करण जौहर की कंपनी ने तीन फिल्मों की योजनाएं तैयार की हैं, जिनमें से प्रभास की पसंद की किसी एक कहानी पर फिल्म बनेगी। (हि.स.)