रायपुर, (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग के लिए नियमों को विलोपित किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने इसे प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारों के भविष्य से शर्मनाक खिलवाड़ कहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक तो बेरोजगारी भत्ता नहीं देकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवा बेरोजगारों को छला है, वहीं अब विभिन्न विभागों में हो रही भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 मार्च को गुपचुप तौर पर नियम ही बदल दिया।
महात्मा गांधी राष्ट्र्ीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ में होने वाली भर्तियों के लिए पहले अभ्यर्थियों का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य था, पर अब यह अनिवार्य अर्हता का नियम विलोपित कर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने की तैयारी चल रही है। भाजपा प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आउटसोर्सिंग का हल्ला मचाकर पूर्ववर्ती प्रदेश भाजपा सरकार पर ऊलजलूल आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आउटसोर्सिंग खत्म करने का ढोल पीटा था, पर अब सत्ता में आने के बाद वही लोग आउट सोर्सिंग की राह बना रहे हैं।
यह कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र का शर्मनाक प्रदर्शन है। किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और निर्धन व जरूरतमंदों के साथ छलावा करके उनकी मुसीबतें बढ़ाने वाली प्रदेश सरकार अब राज्य के युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ करने पर आमादा हो गई है। (हि स)।