कोरबा, 25 ( mediasaheb.com) । भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष 2019 का ‘इनडायरेक्ट आउटस्टैंडिंग प्रोक्योरमेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता है। बालको को यह पुरस्कार ‘ई.एम.आई. 2 प्रोजेक्ट’ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया। दिल्ली में बुधवार को आयोजित 8वें इन्फ्लेक्शन कान्फ्रेंस तथा अवार्ड समारोह में पुरस्कार बालको के वाणिज्य सह प्रबंधक यशवंत सागर ने ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि, समारोह में नैसकॉम सी.ओे.ई. ने अमेरिकी संस्था सी.एस.सी.एम.पी. तथा सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित किया था। पुरस्कार समारोह में वालमार्ट, एच.एस.बी.सी., हीरो कॉर्प, फिलिप्स, नेस्ले, पेप्सीको जैसी अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भागीदारी की। (हि.स.)