अम्बिकापुर, (media saheb) बेमौसम बारिश के कारण सहकारी समितियों में धान का उठाव बन्द हो गया हैं। पिछले पांच दिनों से मौसम खराब है और रूक-रूक कर बारिश हो रहीं है। ट्रांसपोर्टर के लिए लगाए गए ट्रक जगह-जगह खडे हो गये हैं। कहीं मजदूर नहीं निकल रहे हैं तो कही लोडिंग नहीं होने से उठाव बन्द है। इससे धान खराब होने का अंदेशा है वहीं खरीद भी प्रभावित हो गई है। 31 जनवरी तक ही धान खरीद होनी हैं और अभी तक जिले में छह हजार से अधिक किसानों ने धान नहीं बेचा है। ऐसे किसान समितियों के चक्कर लगा रहें हैं। रसीद नहीं कटने के कारण मिलरों ने पहले ही उठाव बन्द कर दिया हैं।
खरीद प्रभावित न हो इसके लिए करीब सौ ट्रक समितियों से संग्रहण केन्द्रो में धान परिवहन के लिए लगाए गए। लेकिन मौसम खराब होने के कारण इससे पहले भी परेशानी कम नहीं हुई। पांच दिनों से ज्यादातर समितियों में उठाव बंद है। इससे खरीदी पर भी व्यापक असर पडा है। समितियों में पहले से ही धान जाम है और मौसम बारिश से बचाने के लिए मशक्कत करनी पड रहीं है। खरीदी होने से लोड बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कूपन जारी किए जा रहे है ताकि दिक्कत न हो। धान खरीद प्रभारी एसके चन्द्राकर ने सोमवार को बताया कि, सही समय में धान का उठाव नहीं होने के कारण किसानों के साथ-साथ समिति प्रबन्धकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं खुल मे रखे धान भी खराब हो रहे हैं। धान भण्डारण के लिए जगह पर्याप्त नहीं है। चन्द्राकर ने बताया कि, समस्याओं के सम्बन्ध में कलेक्टर सारांश मित्तर को अवगत करा दिया गया है, उन्होंने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। (हि.स.)।