किसान, नौजवान स्वाभिमान रैली के साथ कांग्रेस का चुनावी शंखनाद
बाराबंकी, (media saheb) किसान, नौजवान स्वाभिमान रैली के साथ कांग्रेस ने बाराबंकी से लोकसभा चुनाव का शनिवार को शंखनाद कर दिया। जिसमें कांग्रेस के छोटे से बड़े नेता समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा को चोरो की पार्टी बताते हुए यहां की सांसद और विधायकों पर जनता के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। रैली में हजारों की तादाद में भीड़ एकत्रित हुई। बघेल को सुनने आये लोगों ने उत्साह के साथ साथ शांति का भी परिचय दिया।
रैली की सफलता से खुश होकर आडिटोरियम पर ठीक 4 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ तो किसान पुत्र भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।
रैली को सम्बोधित करते हुए भूपेश बघेल ने बाराबंकी की महान विभूतियों को याद करते हुए कहा कि यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होने 1857 के आजादी की लड़ाई की बाराबंकी को धरती बताया, उन्होने कहा देश पर इस समय संकट के बादल छाये हैं। किसान भी संकट में है। बेरोजगारी चरम पर है। देश में संगठित लूट हो रही है। भाजपा पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि जनता को बरगलाने की कोशिश जारी है।
मुख्यमंत्री बघेल ने पीएल पुनिया की तरीफो के पुल बांधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी वर्ष की अथम परिश्रम के चलते भाजपा की 15 साल का शासन खत्म कर उसे 15 सींटो पर सिमटाकर उसे उसकी जगह दिखाई। उन्होने यह भी कहा कि बाराबंकी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।
छत्तीसगढ़ में तीन चैथाई बहुमत से जीते लेकिन जश्न में नही डूबे। राहुल जी के वादे के अनुसार, शपथ लेने के बाद उनकी दिल्ली पहुंचने से ही पहले ही छत्तीसगढ़ के छ: हजार 200 करोड़ रुपये 16 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होने कहा कि स्वामी नाथन कमेटी के आगे चलकर छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये कुन्तल धान की खरीद की जा रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को दी गयी सुविधाओं के बारे में उन्होने बताते हुए यह भी कहा कि पांच एकड़ किसान को 56000 हजार रुपये अतिरिक्त दिया जा रहा है।
उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख देने वाले 500 रुपये महीना दे रहे हैं। भाजपा किसानों के साथ मजाक कर रही है। इस सरकार ने तो पहले विकलांग और निराश्रितों को पेंशन भी 500 रुपये से अधिक दी जाती हैं लेकिन भाजपा किसानों को इनसे भी नीचे लाकर खड़ा कर दिया है। हम 2019 का चुनाव किसान मुद्दे पर ही लड़ेंगे। उन्होने कहा कि किसान जब संगठित होगा तो सरकार भी किसान के हिसाब से चलेगी। छत्तीसगढ़ में किसानों ने कांग्रेस को छप्पर फाड़कर वोट दिया। जो कर्जा छत्तीसगढ़ में माफ हो सकता है। वो पूरे देश में क्यों नही हो सकता। उन्होने यह भी कहा कि किसानों को तो सिर्फ खाद पानी और कीमत चाहिये। बाराबंकी से सांसद प्रत्याशी तनुज पुनिया की तारीफों के पुल बांधते हुए बघेल ने कहा कि तनुज हमारे छोटे भाई हैं इनके बुलाने पर बाराबंकी आया हूं। जितनी बार बुलायेंगे उतनी बार आऊंगा।अन्त में उन्होने कहा कि प्रदेश के नौजवानो और किसानों पर मुझे गर्व है कांग्रेस ने आजादी के दौरान अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी और अब चोरों से लोकसभा चुनाव में लड़ाई लड़ेगी।